
लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर बसही गाँव में अवैध अतिक्रमण बोल कर प्रशासन ने कई अनुसूचित जातियों के घर एवं मंडई को बुलडोज़र से गिरवाया दिया गया जिसके चलते वो इस भयंकर ठंड में बिने छत के रहने को मजबूर हो गये है विधानसभा लालगंज के पूर्व विधायक बेचई सरोज ने मौक़े पर पहुँच घटना की जानकारी लेते हुए मीडिया को बताया की ये भाजपा सरकार का क़हर सिर्फ़ ग़रीबों पर ही क्यू बरसता है जब प्रशासन इन गरीब परिवारों के लिए बसेरे की व्यवस्था कर देता फिर ये कारवाई करनी चाहीये थी ऐसे वक़्त में जब की भयंकर ठंड पड़ रही ये कारवाई किसी भी तरह से सही नही है ये गरीब परिवार अब इस ठंड में अपने बच्चों को बचाए या पालतू पशुओं को या अपनी जीवन यापन करने के लिए रोज़मर्रा के काम को जाय ये प्रशासन की बहोत बड़ी लापरवाही है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					