लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली अन्तर्गत चकिया भगवानपुर मे सड़क पर बात कर रहे युवक कि मोबाइल छीन कर बाइक सवार युवक फरार हो गए । प्राप्त जानकारी अनुसार बैरिडिह गांव निवासी रिजवान पुत्र मोहम्मद सुहेल रविवार को दोपहर मे लालगंज जा रहा था । चकिया भगवानपुर के पास किसी का फोन आ गया वह सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर के बात करने लगा इसी बीच बैरिडिह कि तरफ से बाइक पर सवार तीन युवक वही आ कर रुके और रिजवान कि मोबाइल छीन कर लालगंज की तरफ भाग गए । रिजवान काफी देर तक उक्त युवको कि शिनाख़्त के प्रयास मे इधर-उधर घूमता रहा कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी । समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो पायी थी ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के चकिया भगवानपुर मे सड़क पर बात कर रहे युवक का मोबाइल छीन बाइक सवार हुए फ़रार ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …