मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । मेहनाजपुर से तरवां, खरिहानी होते हुए जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर मेहनाजपुर बाजार के पास बुधवार को हादसा होते-होते बच गया। शारदा सहायक खंड 23 की नहर पुलिया पर बाइक सवार गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि जिस हिस्से में रेलिग क्षतिग्रस्त है वहां गिरने के बाद नहर में नहीं गया। इस मार्ग पर दिन भर सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। नहर की पुलिया की रेलिग के टूटे वर्षों बीत गए परंतु इसकी मरम्मत की जरूरत किसी ने नहीं समझी। इससे पहले कई बार साइकिल व मोटरसाइकिल सवार नहर में गिर भी चुके हैं। बुधवार को मऊ परासिन गांव के शशिकांत चौहान इस रास्ते से जा रहे थे कि टूटी रेलिग के पास मोटरसाइकिल से गिर पड़े। क्षेत्र के विनोद सिंह, हरिशंकर सिंह, सैफ, निसार, योगेश पाठक आदि ने पुलिया की टूटी हुई रेलिग के निर्माण की मांग की है।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …