लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनपुर ग्राम में स्थगन आदेश के बाद भी विपक्षी जबरन क़ब्ज़ा कर रहे पीड़ित ज़िला मुख्यालय पहुँच डीएम व एसपी से न्याय की गुहार लगाई है जानकारी अनुसार थाना कोतवाली देवगाँव के अंतर्गत आता गोवर्धनपुर ग्राम निवासी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताता की उसके पिता और विपक्ष के बीच ज़मीनी विवाद है और मामला न्यायलय में विचारधीन है साथ ही कोर्ट की तरफ़ से विवादित ज़मीन पर किसी भी प्रकार का कार्य ना करने का स्थगन आदेश भी है इसके बाद भी विपक्षी अपनी दबंगी व गुंडागर्दी से भूमि पर क़ब्ज़ा कर रहे है जिसकी शिकायत स्थानीय कोतवाली एसडीएम व सीओ को दी गई जल्द कारवाई ना होने के चलते पीड़ित ने डीएम व एसपी आज़मगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी द्वारा ज़मीन पर किए क़ब्ज़े को हटाये जाने की माँग की है अन्यथा वो पूरे परिवार समेत डीएम कार्यलय के बाहर आमरण अनशन करेगा ।
