लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील के देवगाँव बाजार से लालगंज तहसील परिसर तक कांग्रेस के 136 स्थापना दिवस पर खेत और किसान की रक्षा में कांग्रेस द्वारा संदेश पद यात्रा निकाली गई। केंद्र और प्रदेश सरकार को आतताई बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया। पदयात्रा को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिखी और पूरे समय साथ-साथ चलती रही। किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को देवगाँव में ओंकार नाथ सिंह प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में देवगाँव कांग्रेस कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। राष्ट्रगान के उपरांत हाथों में बैनर-झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए करीब 6 किलोमीटर की पदयात्रा कर कांग्रेसी तहसील परिसर पहुंचे। इस दौरान अडानी-अंबानी की यह सरकार नहीं चलेगी, किसान बचाओ देश बचाओ आदि जैसे नारे लगाए जाते रहे। नारेबाजी करते हुए यह पद यात्रा लालगंज तहसील परिसर में राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय माँगो का एक ज्ञापन उप ज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया तत्पश्चात पदयात्रा समाप्त हुई। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि गरीब किसानों की जमीन और एमएसपी आदि मुद्दे को लेकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का भाजपा सरकार कुचक्र रच रही है। अपनी मांगों में कृषि क़ानून रद्द करने के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की बात के साथ कई अन्य माँगे की गईं। इस दौरान लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के साथ मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव ओंकार नाथ सिंह , संतोष कुमार राय , रामानन्द सागर , अवधेश सेठ , प्रीतम सिंह , बबलू सिंह , कन्हैया मोदनवाल , सुनील सिंह , राजबली राम , विनय तिवारी , नरेन्द्र दीक्षित , संदीप विश्वकर्मा , शमीम अहमद , साजिद अहमद , कमाल अहमद , पारस नाथ , सीमा भारती, रिंकु चौहान , मुरारी राम , अकबाल अहमद , राम प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस पद यात्रा में उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव से लालगंज किसानो के समर्थन में सन्देश पदयात्रा निकाल कांग्रेस पार्टी ने किया सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …