तरवां आजमगढ़। भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तरवा के कार्यक्रम में सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला।ओमप्रकाश राजभर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी ने लालच देकर अपनी सरकार तो बना ली लेकिन अपने किसी भी वायदों पर खरा नहीं उतरी है मंगलवार को पूर्व मंत्री ने तरवॉ के नवरसिया ग्राम सभा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे जहां पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे उन्होंने कई मुद्दों पर जमकर बीजेपी सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनकी सरकार बनती है तो कई प्रकार के कानून बनाए जाएंगे जिसमें शिक्षा सुधार व्यवस्था एवं गरीबों के उत्थान की बात की जाएगी । 2022 के लक्ष्य को देखते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता को अभी से जुड़ जाने के लिए कहा है ओमप्रकाश राजभर ने अभी जल्द एआईएमआईएम से गठबंधन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़ी जातियों के लिए उनकी पार्टी आरक्षण के लिए लगातार संघर्ष कर रही है । इस अवसर पर पकड़ी कला से युवा समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविषेक, सिंह सिद्धू वकील चौरसिया ,संजय राजभर, अभिषेक सिंह, दीपक सिंह के साथ पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ के नवरसिया में सत्ताधारी सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …