मेहनगर आज़मगढ़ । आज़मगढ़ ज़िले के मेहनगर में 65 वर्षीय किसान की हत्या से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी सहित पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की बात कही है प्राप्त जानकारी अनुसार मेंहनगर कस्बा के जवाहर नगर निवासी 65 वर्षीय बालचंद पुत्र मनई का तहसील के पास खेत है। खेत पर नलकूप है। गुरुवार को नलकूप पर गन्ना की पेराई हुई थी। बालचंद का भतीजा विजय व अजय ट्रैक्टर से गन्ना की खोई लेकर घर जा रहे थे। पीछे से बालचंद साइकिल से जा रहा था। रास्ते में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बालचंद की निर्मम हत्या कर दी।शव सड़क किनारे देख रास्ते से जा रहे मुहल्ले के एक व्यक्ति ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बालचंद को लेकर सीएचसी मेंहनगर पहुंचे। जहाँ डॉक्टरो ने बालचंद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी मेंहनगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच जांच पढ़ताल शुरू कर दी गई पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बालचंद का उसके पड़ोसी से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। घटना की जांच की जा रही है।जल्द पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी ।
Advertisements 👇