लालगंज आजमगढ़ । लालगंज के स्थानीय नगर मे जर्जर भवन को तोड़ रहे एक मजदूर कि छत से गिर जाने से मौत हो गयी । नगर के लोहिया नगर मोहल्ले मे जर्जर भवन को कुछ मजदूर तोड़ने का कार्य कर रहे थे की रविवार को लगभग तीन बजे शाकिर 34 वर्ष पुत्र अजीज निवासी गोला बाजार अचानक छत से गिर गया । शाकिर को आनन -फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी ।शाकिर के शव को घर लाने पर परिजनों मे कोहराम मच गया ।
