लालगंज आज़मगढ़ । जिले में कोरोना टीकाकरण प्रथम चरण को लेकर सारी तैयारियां चुस्त दुरूस्त रखी गई है। जिले में वैक्सीन के पहुंचते ही महकमा चार दिनों में ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर उसे पहुंचाने का रूट चार्ट बना रखा है। जिसके तहत वैक्सीन को केंद्रों पर पहुंचा दिया जाएगा।कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में लगभग 16 हजार लोगों का कोरोना की वैक्सीन लगनी है। टीकाकरण के लिए जिले में कुल 52 केंद्र बनाए गए है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोरेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। बकायदा एक रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। महकमा अपने वैक्सीन वाहन के माध्यम से ही निर्धारित प्लस दो से प्लस चार डिग्री तापमान पर पहले टीके को मुख्यालय लाकर जिला अस्पताल परिसर में नए बन रहे आईएलआर में स्टोर करेगा। यहां से वैक्सीन फिर उसी वाहन के द्वारा चार दिनों में सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचा दी जाएगी। डॉ. संजय ने बताया कि जिले में वैक्सीन के पहुंचने के बाद चार दिन में ही उसे सभी केंद्रों पर पहुंचा दिया जाएगा।पहले दिन कुछ तहसील क्षेत्रों में भेजने के बाद दूसरे दिन ठेकमा, लालगंज व मेंहनगर सहित कई अन्य केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचेगी तथा दूसरे दिन तरवां रूट पर वैक्सीन भेजी जाएगी ।