लालगंज आज़मगढ़ । कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे परीक्षण से पराक्रम अभियान के द्वितीय चरण में लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार की अध्यक्षता में आज कई न्याय पंचायतों में बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी की नीति रीति से लोगों को अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। पार्टी द्वारा यह बैठक न्याय पंचायत बेरमा विश्म्भरपुर, क़स्बा देवगाँव, सिकरौरा आदि न्याय पंचायतों में पंचायत प्रभारी , पंचायत अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणो की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान व जन समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लोगों से जन संवाद किया गया। इसी के साथ आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका व उसके पूर्व में किए गये कार्य व मौजूदा सरकार के किए गये कार्य के अंतर को इंगित कराते हुए लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के साथ सतीश कुमार , राकेश गुप्ता , गुलाब चंद एडवोकेट , परवेज़ हाशमी , दिलीप कुमार मौर्या , सल्टन राम , सुशील सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / परीक्षण से पराक्रम अभियान के द्वितीय चरण में कांग्रेस ने क़स्बा देवगाँव सहित कई न्याय पंचायतों में की बैठक
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …