लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव में रौजा ग्राउंड पर कुरैशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हिंदुस्तान ज्वेलर्स देवगांव की टीम ने फुरकान टाइगर क्लब देवगांव को परास्त करके कप पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन आफ दि सीरीज़ फुरकान टाइगर क्लब देवगांव के नीरज को रेंजर साइकिल तथा मैन ऑफ द फाइनल मैच अजय को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। रनर और विनर टीम को कब तक तथा आकर्षक पुरस्कारों के साथ नकद इनाम दिया गया हिंदुस्तान ज्वेलर्स टीम के कप्तान सद्दाम ने कप ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनीस कुरैशी, शमशेर उर्फ गुड्डू, शादाब, अदनान अंसारी, फरहान मंसूरी, गुफरान, शमशाद, नबी सरवर उर्फ नाटे, अल्तमश, मास्टर मजहर अली, सुनील, कौशल द्विवेदी, जितेंद्र तिवारी, अबूसाद अंसारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
