लालगंज,आजमगढ़।सरस्वती शिशु एवं विद्या मन्दिर कोटा खुर्द पर स्वतन्त्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह थे।मुख्य अतिथि ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुये, देश के यशस्वी भविष्य की शुभ कामना ब्यक्त किया।पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा तथा प्रबंधक उमाशंकर मिश्र ने कहा कि आज का बालक ही कल का भविष्य है।
हमारी नई पीढीं सुसंस्कारित,कर्तव्यनिष्ठ,राष्ट्रवादी बने इस हेतु शिक्षण संस्थाओं को प्रयास करने की आवश्यकता है।प्रतिभायें कभीं भी परिस्थितियों की दास नहीं होंती।छात्रों में लक्ष्य प्राप्त करने का अदम्य साहस होना चाहिये।हमारा लक्ष्य बड़ा होना चाहिये।हमें बड़ी कुर्बानी के बाद आजादी प्राप्त हुई है।हमारी आजादी सुरक्षित रहे ,इस हेतु प्रयास करते रहना चाहिये। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल कुमार सिंह, प्रमुख समाजसेवी एवं संघ के पदाधिकारी रहे सुग्रीव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह, भाजपा ज़िला अध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह , प्रधान कोटा खुर्द एवं विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान विवेक सिंह, सन्तोष सिंह, सुबास सिंह, वसन्त सरोज , रमाशंकर मिश्रा उर्फ जयगुरुदेव, शहाबुद्दीन , त्रिभुवन सिंह, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह , अर्चना सिंह, धर्मराज चौहान, मंताराम, रीता देवी, अंकिता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।