लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के पलकापुर ग्रीन ग्राउंड में चौहान स्पोर्टिंग क्लब की तरफ़ से हो रहे चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार देर शाम समापन हो गया जिसमें फ़ाइनल मैच कुरैशिया क्लब और एस9 देवगाँव क्लब के बीच खेला गया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कुरैशिया क्लब की टीम ने फ़ाइनल मैच अपने नाम कर लिया इस रोमांचक मुक़ाबले में बेहतरीन पारी खेलने वाले कुरैशिया टीम के प्लेयर दानिश क़ुरैशी को मैन ऑफ़ द सीरिज़ साइकिल सहित अन्य इनामों से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कमेटी के सदस्य करन , सत्येंद्र , रवीन्द्र , मनोज , किशन , अविनाश , अरुण , शेर बहादुर , भूपेश , सचिन , नितिन , रंजित , सुजित , विपिन , इंद्रजीत , सौरभ , राहुल , सिंटू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					