लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिग कालेज देवगांव लालगंज में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र की संभावनाओं और शोध की उपलब्धता के लिए सेंटर फार अल्टरनेटिव एंड रिनिवेबल एनर्जी केयर के अंतर्गत 126 केवी रूफ सोलर प्लांट की स्थापना की गई है,जिसका आनलाइन उद्घाटन अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एस. राधा चौहान ने किया। आनलाइन कार्यक्रम में डा. एपीजी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो.जेपी पांडेय भी थे।अपर मुख्य सचिव ने संस्थान के प्रयास की सराहना की। साथ ही अन्य संस्थानों के कुलपति और निदेशकों से इंजीनियरिग के छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के सेंटर विकसित कर शोध के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने का आह्वान किया। केयर सेंटर के बारे में राजकीय इंजीनियरिग कालेज देवगांव के निदेशक प्रो.सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस केंद्र का प्रमुख उद्देश्य इंजीनियरिग छात्र-छात्राओं के साथ-साथ भौतिक विज्ञान के छात्रों को सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा आदि जैसी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र की वर्तमान परिवेश में आवश्यकताओं के अनुरूप नए शोध के अवसर प्रदान करना है। इससे संस्थान के शिक्षक, छात्र-छात्राएं न सिर्फ लाभांवित होंगे, बल्कि समाज के हर वर्ग को सस्ती एवं प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोत उपलब्ध कराकर राष्ट्र हित भी होगा। संस्थान के इस केयर सेंटर के विकसित करने में राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त हुआ है।