लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के तरफकाजी गांव में निधि सोशल कल्चरल सोसायटी के सचिव व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना के द्वारा एक नई मुहिम की शुरुआत की गई, जिसमें उन्होंने गांव के लगभग 100 कुत्तों का रेस्क्यू कर उनका उपचार किया गया।आज जब लोग भीषण ठंड में ठिठुरने में मजबूर है ऐसे वक़्त में जानवर की सुध लेने वाला कोई नही है सुजित अस्थाना की इस नई पहल से कई जानवरो को नई ज़िंदगी मिल रही है वही सुजीत अस्थाना ने बताया कि वह कई दिनों से ऐसा महसूस कर रहे थे कि उनके गांव के लगभग सभी कुत्तों को एक जैसी बीमारी हो गई है। जैसे बाल झड़ना, खुजली, मुंह से झाग आना, कमजोरी आदि बीमारियों के लक्षण दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अन्य वर्षो की अपेक्षा इस साल इनके बच्चों के जन्म दर में काफी गिरावट आई है जो एक चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से लेते हुए सुजीत अस्थाना ने इस संदर्भ में लालगंज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह से संपर्क किया।पहले तो इस विषय पर संज्ञान लेने पर डॉक्टर ए के सिंह ने सुजीत अस्थाना की काफी तारीफ की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथी कुछ दवाइयां भी उपलब्ध कराई।डॉक्टर ए के सिंह के परामर्श से सुजीत अस्थाना व उनकी टीम के द्वारा पूरे दिन गांव के सभी कुत्तों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें उन्हें विभिन्न बीमारियों की दवाएं व टॉनिक पिलाई गई। कुत्तों की इन बीमारियों से बच्चों तथा गांव के लोगों में भी खुजली व अन्य एलर्जी जैसी बीमारियां फैलने की भी संभावना थी इसी गंभीरता को देखते हुए इनके द्वारा यह अभियान चलाया गया। उनके इस अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने इस कार्य की जम कर तारीफ भी की। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में धीरेंद्र भारती, अंकित भारती, अमन, प्रियांशु अस्थाना, हर्ष, शगुन, शुभी, शौर्य, वैभव आदि लोग साथ रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के तरफ़क़ाज़ी में एक्टर सुजित अस्थाना ने सैकड़ों बीमार कुत्तों को दवाई पिला कर एक नई मुहिम की शुरुआत की गई ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …