लालगंज आज़मगढ़ । विकास खंड ठेकमा परिसर में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।व प्रदर्शनी में उन्नत किस्म के बीज, फल व शब्जियो के बीज खरीदे गए , मेले में आये डीओ एग्रीकल्चर के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के नए हुनर के बारे में बताया , साथ ही जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया गया । पशु चिकित्सा धिकारी-ठेकमा सुरेश चंद्र ने मेले में आये पशुपालकों को गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में कृत्रिम गर्भाधान के विषय में बताया कि नई प्रणाली के तहत गायो में वर्गीकृत सीमेन से सिर्फ बछिया उत्पादन के बारे में बताया। कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत इक्षुक पशुपालकों को गौ आश्रय स्थल से गौ वितरण के संबध में सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए टीकाकरण कराने का सुझाव दिया । इस अवसर पर बीडीओ ठेकमा प्रेमचंद्र राम , किसान प्रमोद राय, ब्रजेश राय , पंकज राय , श्री विलास राय, देवेंद्र राय ,अजय सिंह शरद , अरुण कुमार उपाध्याय , पूनम राजभर , अनीता राजभर ,सरिता शर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।