लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी संदीप कन्नौजिया पुत्र लाल बहादुर कनौजिया तथा प्रदीप कन्नौजिया पुत्र जंग बहादुर कन्नौजिया बुधवार की रात मेहनाजपुर बाजार मे स्थित रिश्तेदारी से खिचड़ी के त्यौहार पर सामान पहुंचा कर अपने घर आ रहे थे कि देवगांव- मेहनाजपुर मार्ग पर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा इंटर कॉलेज के सामने रात 8 बजे के करीब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई जिससे गिर कर दोनों बुरी तरह घायल होकर बेहोशी हालत में करीब 4 घंटे वहीं पड़े थे। उधर परिजन घर न पहुंचने से परेशान थे कि इसी मध्य रात लगभग 12 बजे संदीप ने होश मे आने पर अपने परिजनों को फोन द्वारा सूचित किया तो घर और गांव पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तथा उन्हें उठा कर लालगंज हॉस्पिटल ले गए जहां प्रदीप कनौजिया (24) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा संदीप कन्नोजिया (26) को एक निजी चिकित्सालय में घायल अवस्था में एडमिट कराया गया है। मृत प्रदीप कन्नौजिया शादीशुदा है एवं दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है तथा संदीप कनौजिया भी दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
