लालगंज आज़मगढ़। लालगंज तहसील के बहादुरपुर गाँव में वारासत किए जाने की बात पर लेखपाल द्वारा पैसे की माँग किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम लालगंज को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम निवासी संतोष कुमार तिवारी पुत्र श्रीनिवास तिवारी ने उपजिलाधिकरी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि मेरे पिता की मृत्यु होने पर शासन के नियम के अनुसार अपने नाम वारासत के लिए आनलाइन आवेदन कर उसकी कापी अंकित करने के लिए हल्का लेखपाल नवीनचंद दूबे को दिया गया वारासत चढाने के लिए हल्का लेखपाल द्वारा 1000 रुपए की माँग की गई। गरीबी और बेरोज़गारी के चलते रुपए नही देने पर असमर्थता जताई जिसपर लेखपाल द्वारा उपेक्षापूर्ण व्ययहार किया गया। संतोष तिवारी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हल्का लेखपाल पर कारवाई करने के साथ अपनी वारासत चढाने के लिए आदेश दिए जाने की मांग की है ।