लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के चिउटहरा गाँव के मिनी स्टेडियम के प्रांगण में शनिवार को विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भावी प्रात्याशी जिला पंचायत क्षेत्र सिधौना के दयाशंकर यादव ने फ़ीता काटकर उद्घाटन किया मुख्य अतिथि रहे दयाशंकर यादव ने कहा कि दंगल पहले गाँव की पहचान हुआ करता था सभी गाँव में अखाड़े हुआ करते थे जहाँ गाँव के लड़के अपने जिस्म को कुश्ती लड़ कर मज़बूत बनाया करते थे अब अखाड़े गाँव और कुश्ती की प्रतियोगिता लगभग विलुप्त होते जा जा रहे आयोजकों धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा की दंगल का आयोजन करने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी इस अवसर पर ग्राम प्रधान छोटेलाल यादव , सुर्यबली यादव , सहतु प्रजापति , बाले यादव के साथ कमेटी अध्यक्ष डा राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
