लालगंज आज़मगढ़ । कोविड-19 के तैयार हुए वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां थी। जानलेवा संक्रमण को लेकर हर कोई दहशत में था। यही कारण है कि शनिवार को अभियान के दौरान ज्यादातर लोग टीका लगवाने से डर रहे थे। लेकिन टीका लगने के बाद भी सामान्य हालात होने पर लोगों का डर दूर हो गया। शनिवार को टीका लगवाने के बाद घर पहुंचने पर सीएचसी लालगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार का घर वालों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।डॉक्टर मनोज के घर पहुंचने से पहले ही पत्नी शिवानी देवी पूजा की थाली तैयार करके रखी हुई थी। जबकि बच्चों में भी गजब का उत्साह था। जैसे ही बच्चों को पता चला कि पापा घर आ रहे हैं, तुरंत इसकी सूचना मम्मी शिवानी को दी। सरकारी आवास के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही डा. मनोज का उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर स्वागतकरते हुए माला पहनाई साथ ही आरती उतारी। बेटी शिया, परी और कूहू भी पापा से लिपटकर उन्हें देखने लगे। बच्चों में यह जानने की जिज्ञासा दिखी कि आखिर टीका कहां और कैसे लगाया गया है।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं