लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र के किसान छुट्टा पशु से परेशान चल रहे है वजह तैयार हो रही गेहूं की फसल ये पशु चर जा रहे जिस से किसान की मेहनत पर पानी फिरता नज़र आ रहा है क्षेत्र के जमीन बघरवॉ मोलनापुर कलीचाबाद तथा कई अन्य गाँव में नीलगाय और घड़रोज फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान काफी परेशान हैं किसानों का कहना है कि जहां एक तरफ़ नहर में पानी विलंब से आने के परिणाम स्वरूप गेहूं की सिंचाई प्रभावित हो गई वहीं अब सिंचाई हो जाने के बाद यह जंगली पशु नीलगाय तथा छुट्टा गाय आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं देर रात इस ठंड में हमें खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है उन्होंने मांग की है कि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दें और किसानों की फसलें बच सकें ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव क्षेत्र के कई गाँव में तैयार हो रही गेहूं की फसल को चर जा रहे छुट्टा पशु किसान हुआ परेशान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …