लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के चेवार रुद्रपुर के राहुल यादव ने कर्रा कालेज के पास किंग रेस्टोरेंट नाम की दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ जिसका ज़िला पंचायत प्रत्याशी दयाशंकर यादव ने फ़िता काटकर सुभारंभ किया इस मौक़े पर मुख्य अतिथि रहे दयाशंकर यादव ने बताया की भारतीय खाना अपने भीतर भारत के सभी क्षेत्र, राज्य के अनेक भोजनों का नाम है। जैसे भारत मैं सब कुछ अनेक और विविध है, भारतीय भोजन भी उसी तरह विविध है। पूरब पश्चिम, उत्तर और दक्षिण भारत का आहार एक दूसरे से बहुत अलग है।हर क्षेत्र का खाना दुसरे क्षेत्र से बहुत अलग हौता है, यह भरतीय भोजन को अपनी एक निराला व अनोखा रूप देती है। पूरन पूरी हो या दाल बाटी, तंदूरी रोटी हो या शाही पुलाव, पंजाबी खाना हो या मारवाड़ी खाना, भारतीय भोजन की अपनी एक विशिष्टता है इस अवसर पर दयाशंकर यादव के साथ मंगला यादव प्रधान , रामशकल प्रजापति , राहुल यादव , समाजवादी पार्टी लालगंज सचिव विनोद कुमार यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / भारतीय भोजन की अपनी एक विशिष्टता इसी कारण आज संसार के सभी बड़े देशों में भारतीय भोजनालय मशहूर है – दयाशंकर यादव
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …