लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव बाज़ार के छैला मस्जिद के समीप सड़क पर जमा हुए गंदे पानी से बाज़ारवासी पूरी तरह परेशान हैं। जानकारी अनुसार देवगाँव क्षेत्र के मिर्ज़ापुर ग्राम निवासी एक शख्स ने घर के निर्माण में नया सबमरसेबुल लगवाया जिसके आरंभिक पानी के साथ निकले बालू से करीब 200 मीटर नाली पूरी तरह जाम हो गई और गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया जिस से बाज़ार वासियों को जहाँ चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गंदे पानी की वजह से कई बाइक सवार गिरते गिरते बच चुके हैं। सफ़ाई कर्मी शकील अहमद ने बताया की नाली के ऊपर पूरी तरह इंटरलाकिंग की गई है जिससे पूरी तरह सफ़ाई करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पानी के साथ गंदगी से लोगों को बदबू से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं