लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में साइबर अपराधियों के सक्रियता के चलते आए दिन ये बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते है ताज़ा मामला देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर डुभाँव गाँव का है जहाँ के निवासी जयश्री यादव पुत्र रामलाल यादव का है जिनके खाते से 11/12/13 जनवरी को 25/25 कर के कुल 75 हज़ार रुपए निकाल लिए गये है इसकी जानकारी होने पर जयश्री यादव आनन फ़ानन बैंक पहुँच खाते से निकले पैसे की जानकारी बैंक को बताई वहाँ कोई कारवाई नही होते देख उन्होंने कल जहाँ पुलिस चौकी लालगंज में तहरीर दी तो वही आज देवगाँव कोतवाली में साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराई है आए दिन हो रहे साइबर अपराध से लोगों के अंदर अपनी जमा पूँजी के लिए परेशान होते देख जा सकता है ।
