लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र के नंदापुर में शेखर चौहान के घर एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद और सांसद संगीता आजाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह खराब हुई सड़कों के बनवाए जाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी विभाग से बराबर वार्ता की जा रही है शीघ्र ही सड़कों को दुरुस्त कराने का आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा वह लगातार इसके बनवाए जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, पूर्व प्रधान विद्युत चौरसिया, शेखर चौहान, डॉक्टर एचसी पाल, सुनिल कुमार गुप्ता, इरफान अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने मोलनापुर में स्थित रामसूरत मौर्य के घर वैवाहिक कार्यक्रम में भी शिरकत की।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं