लालगंज आजमगढ़ । लालगंज में शुक्रवार को दूसरे चरण में कोविड-19 का कुल 53 लोगों का टीकाकरण किया गया। इससे पहले 16 जनवरी को हुए पहले चरण में लालगंज में 65 लोगों का टीकाकरण हुआ था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगाया गया था। 100 में से 65 लोगों का ही टीकाकरण होने पर शुक्रवार को टीकाकरण के दूसरे दौर में 53 लोगों का टीकाकरण ही हो सका। इस संबंध में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने सूची में शामिल लोगों से अपील की गयी थी कि वे स्वयं यहां पहला टीकाकरण करा चुके हैं और इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। किसी भी अफवाह को नजरअंदाज करते हुए शुक्रवार को टीकाकरण के लिए चिन्हित किए गए सभी 100 लोगों को साहसपूर्वक टीकाकरण कराना चाहिए ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिल सके लेकिन शुक्रवार को 53 लोगों का ही टीकाकरण हुआ।साथ उन्होंने बताया की तीसरे चरण का टीकाकरण 28 और 29 जनवरी को होना है ।