लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवही उजागर हुई है यहाँ सोठौली ग्राम निवासी एक युवक बिना बिजली कनेक्शन के 1 लाख 70 हजार का बिल विभाग ने थामा दिया जिससे गरीब परिवार काफी परेशान और चिंतित है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोठौली ग्राम निवासी रमाशंकर पुत्र स्व. राजाराम तिवारी अपने विकलांग पुत्र के साथ अपनी पुस्तैनी जमीन पर खेती बारी तथा मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन करते हैं। गरीबी के कारण उन्होंने बिजली का कनेक्शन भी नहीं लिया हुआ है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा एक लाख सत्तर हजार का बिल बताने पर उसकी रातों की नींद हराम हो गई है। रमाशंकर तिवारी का कहना है कि हमने कनेक्शन कभी लिया ही नहीं तो बिल कहां से आगया कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इस संबंध में हल्का के जेई राजकुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि बहुत पुराने लेजर में उनका नाम अंकित है। वहीं दूसरी ओर एसडीओ लालगंज ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर पीड़ित ने कनेक्शन नही लिया है तो प्रक्रिया के तहत काम करने पर जांचोपरांत उसकी बिल माफ हो सकती है।
Advertisements 👇👇

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं