लालगंज (आजमगढ़)। एक ओर जहां बारिश के न होने से सभी लोग काफी परेशान थे वहीं अचानक बुधवार की रात से हो रही रूक रूक कर बारिश के बाद जहां काश्तकारों ने राहत की सांस ली है वहीं विकासखंड लालगंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के प्रांगण में बरसात का पानी भर जाने से कर्मचारियों अधिकारियों तथा आवाम को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें समूचा विकासखंड भवन काफी पुराना हो चुका है और प्रांगण में जल निकास का साधन पहले का ही बना हुआ है जिससे पानी की निकासी सही नहीं हो पा रही है। विकासखंड प्रांगण में पानी के रुकने से ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी आवास के सामने आदि पानी जमा होने से कर्मचारियों अधिकारियों और आवागमन करने वाले लोगों को भारी मुसीबत हो रही है। इसी प्रकार पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लगभग 35 साल से ऊपर बने हो गया है। वहां भी आवास की ऊंचाई कम रहने से प्रांगण में पानी भरा हुआ है। इससे हास्पिटल कर्मचारियों को और पुराने हॉस्पिटल में जाने वाले मरीजों व तीमारदारों को काफी समस्या हो रही है। बताया जा रहा है कि नए हॉस्पिटल के निर्माण के बाद स्थिति और बदतर हो गई है क्योंकि पुरानी नाली क्षतिग्रस्त हो गयी है और हॉस्पिटल तथा कर्मचारियों के आवास के बाहर पानी भरा हुआ है। विकासखंड लालगंज में आम आदमी के अपने काम से आने पर उनके वाहनों को खड़ा करने में जलजमाव के कारण काफी समस्या उठानी पड़ी। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व तीमारदारों के वाहनों के खड़ा करने में समस्या हुई। रूक रूक कर बरसात से विकास खंड प्रांगण में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा लोगों के आवास के छत से पानी टपकता बताया जा रहा है। आवास पुराने और जर्जर हैं जिससे ज्यादा संभावना है कि महत्वपूर्ण कागजात भी बरसाती पानी की चपेट में आने से खराब हो सकते हैं। कुल मिलाकर इस बरसात से काश्तकारों के चेहरे तो पूरी तरह खिल गए हैं और उनके खेतों में पानी हो जाने से उनका लाभ हुआ है, धान की फसल को नया जीवन मिलने से काश्तकारों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है वही जल निकासी की व्यवस्था ना होने से कई स्थानों पर लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है।
Home / BREAKING NEWS / विकास खंड व सीएचसी लालगंज प्रांगण में बरसात का पानी जमा होने से कर्मचारियों व अवाम को हो रही है काफी मुसीबत
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …