लालगंज आज़मगढ़ । भारत 26 जनवरी 2021 को अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है। इस दिन 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 1950 में भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारत में, गणतंत्र दिवस एक त्योहार से कम नहीं है, पूरे देश में जाति, पंथ, धर्म की परवाह किए बिना खुशी के साथ मुस्कराते हैं। इस दिन, पूरे देश को यह बताने के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल किया जाता है कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ ‘अनेकता में एकता’ मनाई जाती है। गणतंत्र दिवस पर भाषण एक अहम बात है क्योंकि यह लोगों की मानसिकता को प्रभावित कर सकता है। इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत ही खास होने वाला है। बीता साल पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में था, जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस के आयोजन प्रभावित हुए। अब देश में कोरोना नियंत्रण में है और स्वदेशी वैक्सीन भी सफलतापूर्वक काम कर रही है। 10 महीनों से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब खुल रहे हैं, इसलिए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पारंपरिक उत्साह के साथ स्कूलों, कॉलेजों में किया जाएगा। The Dabang News की पूरी टीम ने भी पूरे देश वासियो को गणतंत्र दिवस बधाई दी है ।
