आज़मगढ़ । वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह को सिल्वर व गोल्ड के बाद अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर शासन स्तर से 26 जनवरी को प्लेटिनम अवार्ड प्रदान किया जाएगा।लगभग पांच माह के जिले में उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस व अपराधियों के बीच तकरीबन 80 मुठभेड़ हुई। इसमें 18 अगस्त को तरवां क्षेत्र के बांसगांव में ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते हत्याकांड के मुख्य आरोपित व तीन लाख रुपये के इनामी सूर्यांश दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। 10 अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए। पुरस्कार घोषित 20 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में लगभग पांच सौ अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। वहीं साढ़े पांच सौ अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत अन्य निरोधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा। इसके अलावा काफी संख्या में पशु तस्कर, शराब, गांजा, असलहा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।