लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के बसही ग्राम की टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई रणजी खिलाड़ी बदरे आलम उर्फ अशरफ के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिंद्राबाजार के मंगरावां की टीम को पराजित करके च्यूटही में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट मुकाबला अपने नाम करते हुए फाइनल मैच जीत लिया। विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर पुरस्कृत व कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
विजेता टीम के खिलाड़ियों में कप्तान मोहम्मद आदिल, बदरे आलम उर्फ अशरफ रणजी खिलाड़ी मुंबई के साथ लाडिल, हारिस , सैफुल्लाह, अफ्फान, अफजल, अरमान, जावेद, लाला, रवि आदि सम्मिलित रहे। शानदार प्रदर्शन करने पर आफ दी मैच लालगंज निवासी आसिफ को ₹1000 नकद तथा पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेलने पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार खुंदनपुर के शाकिर को ₹5000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।