दिल्ली । शुक्रवार देर शाम दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुआ ब्लास्ट हो गया जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए घटनास्थल पर पहुँची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एनआईए के अधिकारी बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच चुकी है जानकारी अनुसार ये ब्लास्ट शाम क़रीब 5 बजकर 45 पर इजरायली दूतावास के 150 मीटर की दूरी पर खड़ी गाड़ियां के समीप हुआ सूत्रों के मुताबिक संभवत ये आईईडी ब्लास्ट माना जा रहा है दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नजदीक जिंदल हाउस के पास आईईडी रखा गया था. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही किसी संपत्ति का नुकसान हुआ है. पास में खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं. शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है ताकि सनसनी पैदा की जा सके. यह इलाका सुरक्षा दी दृष्टि से काफी अहम है. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है ।