लालगंज आज़मगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी के नज़दीक इटकोहिंयां गाँव के समीप शुक्रवार देर रात 09:30 बजे क़रीब सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत हो गई हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गये प्राप्त जानकारी अनुसार सरायमीर निवासी हमज़ा खान व जगदीशपुर फूलपुर निवासी आतिफ़ कार से शाहगंज से सरायमीर जाते वक़्त उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई

हादसा इतना भयानक था की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जब तक स्थानीय निवासी उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाते तब तक आतिफ़ और हमज़ा की मौत हो चुकी थी हमज़ा क्राइम ब्यरो इनफार्मेशन मुम्बई के चेयरमैन था साथ ही शिव सेना से भी जुड़ा हुआ था तो वही आतिफ़ खुद का कारोबार करता था खबर लगते ही सरायमीर और फूलपुर क्षेत्र में कोहराम मच गया मौक़े पर पहुँची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है हादसा कैसे हुआ ये अभी तक जानकारी नही मिल पाई थी वही आतिफ़ की शादी देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के सलहरा गाँव में हुई थी मौत की खबर लगते ही सलहरा गाँव में भी मातम छा गया है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं