लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में राजस्व कर्मी बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ लेखपाल द्वारा जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी पूरी संपत्ति दूसरे के नाम कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार कांता पुत्र शोभा थाना क्षेत्र मेहनाजपुर के नोनीपुर उर्फ नई कोट गांव का निवासी है। कांता सीधा-साधा व्यक्ति है। विगत दिनों किसी काम से कांता शुक्रवार को लालगंज तहसील पहुंचा और खतौनी की नकल निकाला। इस दौरान पता चला कि खतौनी में उसकी जगह पर किसी दूसरे का नाम दर्ज कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि नौ सितंबर 2019 को उसे अभिलेखों में मृत दिखा दिया गया और उसके पूरी संपत्ति उदयराज व रामसमुझ के नाम दर्ज कर दी गयी है। और उन्हें इनका वारिस दर्शाया गया है। जीवित कांता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने इस संबंध में तत्काल तहसीलदार लालगंज से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। तहसीलदार ने कानूनगो से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है साथ ही राजस्व निरीक्षक से पूरे मामले की जांच कर आख्या भी मांगी गई है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब कानूनगो को फोन किया गया तो कानूनगो का फोन रिसीव नहीं हुआ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में ज़िंदा व्यक्ति को मृत दिखा कर वरासत किसी और के नाम चढाई गई पीड़ित ने लगाई तहसीलदार लालगंज से न्याय की गुहार।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …