लालगंज आज़मगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कालीदास मार्ग स्थित आवास में भाजपा के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो पुष्कर मिश्रा ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।लालगंज जिला महामंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर मंडलीय स्टेडियम, खेल छात्रावास , जिम्नेजियम हाल आदि स्वीकृत करने और लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण स्वीकृत करने सहित कई अन्य विकास योजनाओं का पत्रक दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिले के विकास पर खुद नजर रखे हुए हैं। उन्होंने शीघ्र उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज भाजपा जिला महामंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने का किया अनुरोध ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …