लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र की रणमो ग्राम निवासी इन्दु पत्नी गणेश ने बताया की उनकी बहु सुषमा पत्नी प्रिंस 25 जनवरी को देर शाम घर से शौच के लिए निकली थी। परंतु काफ़ी देर उसके वापस न आने पर परिजन मोबाइल पर फ़ोन किये तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते खोजने निकले लेकिन काफ़ी खोजबीन के बाद भी सुषमा की कोई जानकारी नही मिल सकी। घर आने पर इन्दु देवी को पता चला की उनकी बहु घर से ज़ेवरात व 5000 नगदी भी लेकर गई है। घटना की जानकारी व उसकी गुमशुदगी की तहरीर उसने पल्हना पुलिस चौकी में दी। मुकदमा दर्ज न होने पर पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह को सोमवार को उन्होंने रजिस्ट्री पत्र भेज कर पूरे मामले पर उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।