न्यू दिल्ली । कोरोना के बढ़ते नए स्ट्रेन वाइरस के चलते मंगलवार देर शाम सउदी अरब ने बड़ा एलान करते हुए कई देशों को चौका दिया सरकार ने भारत समेत बीस देशों से आने वाली सभी इंटरनेशनल फ़्लाइट पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है इसे अहेम इस लिए भी माना जा रहा की छुट्टी पर आए लोग भारत से यात्रा बंद होने के चलते दुबई होकर सउदी के लिए सफ़र करते आ रहे है ताकि उनकी रोज़ी रोटी से हाथ ना धोना पड़े अब इस नए आदेश में यूएई का नाम आते ही काफ़ी लोगों को सकते में ला दिया साथ कई लोगों को परेशनियो से भी गुजरना पड़ सकता है और सैकड़ों लोग अब यात्रा बंद होने के चले यूएई में फँस सकते इनमे से कई लोगों की वीज़ा भी ख़त्म होने के कगार पर है सउदी अरब जिन 20 देशों पर पाबन्दी लगाई है उसमें यूएई , जर्मनी , यूएस , इंडोनेशिया , इटली , पाकिस्तान , ब्राज़ील , यूके , तुर्की , साउथ अफ़्रीका , फ़्रांस , लेबनान , इजिप्ट, इंडिया , जापान सहित कई अन्य देश है । ये बंदी कब तक लागू रहेगी या इसमें जल्द वीज़ा ख़त्म होने वाले लोगों को छूट मिल सकती है या नही इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है ।
Home / BREAKING NEWS / सउदी अरब ने 03 फ़रवरी से बढ़ते स्ट्रेन कोरोना के चलते भारत सहित 20 देशों से आने वाले सभी लोगों पर अगले आदेश तक लगाई रोक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …