लालगंज आज़मगढ़ । गांव में पंचायत सहायक व सफाईकर्मी घर बैठकर अब मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे। डीपीआरओ के आदेश पर समस्त ब्लाक के एडीओ पंचायत के माध्यम से उनकी क्रास चेकिंग कराई जाएगी चेकिंग के बाद प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट डीपीआरओे को सौंपेंगे। इसके बाद पंचायत सहायक व सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंचायती राज विभाग के अधीन गांव में तैनात पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारियों के अक्सर गांव से फरार रहने की शिकायतें मिलती हैं। इससे गांव में विकास कई कार्य प्रभावित होते हैं। वहीं गांवों में गदंगी फैली हुई मिलती हैं कई कर्मचारियों ने अपने स्थान पर प्राइवेट कर्मी को लगा रखे हैं जो केवल स्कूल, प्रधान के घर के आस पास और कुछ खास स्थानों पर ही सफाई की खानापूर्ति करते हैं। इन शिकायतों पर डीपीआरओ ने सफाईकर्मियों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देश पर एडीओ पंचायत को दूसरी ग्राम पंचायत में जाकर गांव की सफाई व्यवस्था और कर्मचारी की उपस्थिति की जांच करनी है। होने वाली इस क्रास जांच की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी जाएगी। प्रभारी डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया क्रास चेकिंग का आदेश बनाकर सभी एडीओ पंचायत अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।
Home / BREAKING NEWS / प्रशासन पंचायत सहायक व सफाईकर्मियों की कराया गया क्रास चेकिंग घर बैठकर मौजमस्ती नहीं कर सकेंगे कर्मचारी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …