लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के रेवसा में बुधवार को बीजेपी प्रदेश मंत्री व लालगंज जनपद की चुनाव प्रभारी शकुंतला चौहान की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक स्वर्गीय राम नवल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में की गई जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबध में कार्यकर्ताओं से चर्चा व जानकारी दी गई मुख्य अतिथि शकुंतला चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा की पंचायत चुनाव में पार्टी संगठन के सभी मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक प्रभारी, बूथ प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ संयोजक, व कार्यकर्ता निष्ठा भाव से समर्पित होकर चुनाव की तैयारी व भारत सरकार प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आप सभी कार्यकर्ताओं के कंधे पर है

इसके पूर्व देवगाँव तिर्मोहनी पर बीजेपी प्रदेश मंत्री व लालगंज जनपद की चुनाव प्रभारी शकुंतला चौहान के प्रथम आगमन पर मंडल अध्यक्ष अवधराज यादव के नेतृत्व भव्य स्वागत व अभिनंदन भी किया गया । इस अवसर पर ज़िला मंत्री संचिता चौहान , ज़िला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव , ज़िला महामंत्री सीता चौहान, चंद्रा सरोज , जेपी सिंह , मिथिलेश सिंह , आशीष सिंह , बँटी राय , अजय जायसवाल , इंद्राज चौहान , राजेश सिंह , कमलेश सिंह , गोरखनाथ , सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं