लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बदमाशों ने बुधवार देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया यहाँ ज़िला पंचायत प्रत्याशी व सपा नेता श्याम कन्हैया यादव को गोली मार कर फ़रार हो गये प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के रामचन्द्रपुर निवासी श्याम कन्हैया यादव पुत्र राम समुझ यादव उम्र 40 वर्ष देवगाँव के रसूलपुर दूधरा तेरही से होकर अपने घर को जा रहे थे देवगाँव जिवली मार्ग पर तिरौली मोड़ के समीप समय क़रीब 7:30 बजे पहुचने पर पीछे से आए बदमाशों ने उनपर फ़ायर झोंक दिया गोली लगते ही श्याम कन्हैया बाइक समेत खँती में गिर गये ।

जानकारी अनुसार बदमाशों ने चार राउंड फ़ायरिंग की थी जिसमें श्याम कन्हैया को दो गोली बाँह में एक गोली पीठ में लगी है फ़ायर कर बदमाश जिवली की तरफ़ भाग गये गोली की आवाज़ सुनते मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने उन्हें सीएचसी लालगंज लेकर गये जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया है गोली लगते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गई

आनन फ़ानन में पहले सीएचसी लालगंज फिर घटनास्थल पर पहुँचे सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी , एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव , कोतवाल देवगाँव संजय कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली तो वही खबर लगते ही पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ राजनारायण यादव , सहीम अहमद , अरमान अहमद सहित आदि सीएचसी पहुँच घटना की जानकारी ली खबर लिखे जाने तक उन्हें आईसीयू अड्मिट कर डॉक्टर आपरेशन की तैयारी में लगे थे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं