लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तिरौली मोड़ के समीप बुधवार देर शाम को एक ब्रह्मभोज से वापस घर लौट रहे सपा नेता व ज़िला पंचायत प्रत्याशी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े नेता को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी लालगंज ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। देर रात को ऑपरेशन के बाद गोली निकाले जाने की सूचना है। साथ ही पुलिस ने उनपर चली गोली में उनका बयान भी ले लिया है। आप को बता दे की देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामचंद्रपुर गाँव निवासी श्याम कन्हैया यादव (40) पुत्र राम समुझ यादव वर्तमान में देवगांव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं । बुधवार देर शाम हो तेरही में शामिल होने के लिए गांव रसूलपुर दुधारा गए थे। वापस लौटते समय लगभग 7:45 बजे बाइक सवार बदमाशों ने तिरौली मोड़ के समीप उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनको दो गोली बांह और एक गोली पीठ में लगी है। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है।जो फ़ायर कर ज्यूलि की तरफ़ भागने में सफल हो गये थे उनपर ये हमला चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल श्याम कन्हैया यादव की हालात स्थिर है और वो ख़तरे से बाहर है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव गोलीकांड में गम्भीर रूप से घायल हुए सपा नेता श्याम कन्हैया यादव की हालत स्थिर ऑपरेशन से निकाली गई गोली ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …