लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज से देवगाँव आ रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत घर में मचा कोहराम प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के खरगा भगवानपुर गांव निवासी रामजतन चौहान (45) वर्ष पांच दिन पूर्व लालगंज किसी कार्य से गए थे। वहां से वे साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। देवगांव पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फ़ानन में स्वजनों द्वारा उन्हें वाराणसी के सरसुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका इलाज के दौरान देर रात को मृत्यु हो गई। उनके दो पुत्र व एक पुत्री बताए जा रहे हैं।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के खरगा भगवानपुर निवासी की पांच दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …