लालगंज आजमगढ़ । भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी लालगंज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बॉडर पर चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में लालगंज में जुलूस निकाल कर बैनर के साथ गगनभेदी नारा लगाकर किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग की गयी। उन्होंने बिजली बिल वापस लो, डीजल पेट्रोल रसोई गैस महगाई पर रोक लगाओ, भ्रष्टाचार बन्द करो आदि नारों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में 4 सूत्रय मांगपत्र महा महिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित लालगंज तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता को सौंपा गया।

जुलूस का नेतृत्व कामरेड हामिद अली ने किया। इस अवसर पर कामरेड गंगादीन ब्लाक मंत्री लालगंज, मोज़म्मिल ज़ाहिद अली प्रदेश उपाध्यक्ष एआईएसएफ, कामरेड तेजबहादुर, कामरेड देवनरायन, कामरेड दीपक यादव, कामरेड रंजित आज़ाद, कामरेड चंद्रमोहन यादव, कामरेड राजनाथ पासवान, कामरेड शोभनाथ यादव, कामरेड राम लखन प्रजापति आदि उपस्थित थे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं