लालगंज आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज परिसर मे कोविड-19 टीकाकरण के छठवे चरण में कुल 116 लोगों का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर सीएचसी लालगंज अधीक्षक डा मनोज कुमार के नेतृत्व मे 9 बजे से राजस्व विभाग संग्रह अमीन ओमप्रकाश सिंह को टीका लगाकर छठवे दिन का शुभारंभ किया गया। जबकि आज शुक्रवार को सायं 5 बजे तक दो टीमो द्वारा 200 कर्मचारियो को वैक्सीन लगायी जानी थी लेकिन कुल 116 लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। राजस्व विभाग गे कर्मचारियों तथा स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियो व बालविकास के कर्मचारियो को कुल मिलाकर 116 लोगों का टीकाकरण किया गया। सीएससी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी टीका लगवाने वाले लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं किसी को कोई भी समस्या नहीं हुई।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मे छठवें चरण के कोविड-19 के टीकाकरण में कुल 116 लोगों को लगा टिका ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …