लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के मसीरपुर बेसो नदी के समीप आज शनिवार को शिब्ली रक्त परिवार व अखिल भारतीय सेवा संघ की संयुक्त टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लेकर रक्त दान किया। इस मौक़े पर पूर्व सांसद के पौत्र अभिषेक सरोज ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वह बिना डरे इस महादान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। शिब्ली रक्त परिवार के प्रेसिडेंट अबु हाशिम ने लालगंज की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा की यहाँ की जनता ने उम्मीद से अधिक रक्त दान करके बड़ा योगदान दिया है।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे एबीजेएसएस के ज़िला अध्यक्ष सरवर आज़मी ने कहा कि रक्तदान करना महादान माना जाता है पहली बार आयोजित हुए इस शिविर में इतना अधिक योगदान हमें मिलेगा इसकी हमें उम्मीद नही थी। इस अवसर ब्लड बैंक की टीम में डॉक्टर अभिषेक मिश्रा , पीआरओ डॉली पांडेय , काउंसलर राजेंद्र यादव , एलटी शंशाक दुबे , लालजी , अलंकित , अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के ज़िला अध्यक्ष सरवर आज़मी , प्रदेश अध्यक्ष फ़ैज़ान अहमद , शिब्ली रक्त परिवार प्रेसिडेंट अबु हाशिम , अभिषेक सरोज , मोहम्मद अजमल , अबशर अली , मोहम्मद सैफ़ , ऋषिकेश यादव , सर्वेश कुमार , मिर्ज़ा ख़ालिद बेग , मयंक राय , हाफ़िज़ अतिक अहमद , उस्साक आलम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।