लालगंज आजमगढ़। गंभीरपुर थाने के अमौड़ा में बीते 18 जनवरी को प्रधानपति मनीष राय की ताबड़तोड़ फ़ायरिंग हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित कृष्णा राय के खिलाफ 25 हजार का इनामिया घोषित किया है । आप को बता दे कि बीते 18 जनवरी को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव के निर्वतमान प्रधानपति मनीष राय की घर जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में पीड़ित प्रधानपति के परिजनों ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना में शामिल गुरुप्रसाद राय उर्फ बेचू राय, उसके दो बेटे और पत्नी सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन आरोपित कृष्णा राय पुत्र गुरूप्रसाद राय उर्फ बेचू राय निवासी ग्राम अमौडा अब भी फरार चल रहा है। फरार चल रहे आरोपित कृष्णा राय के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए शनिवार को 25 हजार का इनामिया घोषित कर दिया है।