लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील व बड़ी बाज़ार होने के साथ सीएचसी ब्लॉक आदि अन्य आवश्यकताओं के साथ देवगाँव तथा आस पास के क्षेत्र से लोग लालगंज आवागमन करते हैं। लॉकडाउन में इसका किराया बढ़ाकर ₹20 इसलिए कर दिया गया कि कम सवारियां बैठाकर चलना था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना था। लेकिन अब सवारियां पूरी बैठाई जा रही हैं लेकिन किराया कम नहीं किया जा रहा है।
जिसके चलते प्रायः लोगों से इस बात को लेकर ऑटो चालकों से नोकझोंक भी होती रहती है। देवगाँव निवासी इमरान अहमद , शंकर राम , प्रदीप कुमार , जेपी यादव , कैयूम खान ने बताया की उन्हें दुकान व ज़रूरत के सिलसिले में देवगाँव से लालगंज आवागमन करना पड़ता है और ऑटो चालकों द्वारा 06 किलोमीटर के सफ़र का किराया ₹20 कर दिया है जबकि सरकारी बसों का किराया आज भी केवल 10 रुपए है फिर इनकी किराए में दोगुनी वृद्धि काफ़ी दुखद है।इससे पूर्व ऑटो चालकों द्वारा तय मानक के तहत एक किराया करने हेतु एक ज्ञापन भी तहसील दिवस में दिया जा चुका है।