लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तहसील के अधिवक्ता ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर का चक्रमण कर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार लालगंज हेमंत कुमार को सौंपा गया । स्थानीय तहसील के दी बार एसोसिएशन व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में लालगंज तहसील क्षेत्र में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष विंध्यवासिनी राय ने बताया कि लालगंज में ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा विगत दो तीन वर्षों से मंगलवार को न्यायिक कार्यो से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
जिसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा हैं। ग्रामीण न्यायालय की स्थापना लिए लालगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में लगभग 33 वर्षों से लड़ाई लडी जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा लालगंज में ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना न हो इसके लिए मनमानी रिपोर्ट भेज दी जा रही हैं। कार्यक्रम को धर्मेश पाठक , रामसेवक यादव , हामिदअली , इन्द्र भानु चौबे , सन्तोष कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, आत्माराम , लालजीत यादव , राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजेश सिंह , ओमप्रकाश वर्मा , विजय प्रकाश पांडे , दयाशंकर सिंह , कैलाश सिंह , अरुण सिंह , राकेश यादव , रामवृक्ष राम , अमरनाथ यादव , सत्यदेव यादव , रितेश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।