लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली के अपराध इंस्पेक्टर राकेश सिंह द्वारा पूर्व में प्रभारी उपनिबंधक तहसील लालगंज जयनरायन द्वारा 7 जुलाई 2017 को अशोक दुबे पुत्र श्री नाथ दुबे निवासी कलीचाबाद के ऊपर मृतक के नाम पर फर्जी बैनामा करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें 237/ 17. 419, 420, 467, 468, 471 के क्रम मे उपरोक्त अभियुक्त के फरार रहने के परिणाम स्वरूप न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की कार्रवाई मंगलवार को लाउड हेलर से एलान करा कर डुगडुगी पिटवा कर चस्पा की कारवाई की गई।
अपराध इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक सुधाकर तिवारी पुत्र उदय नारायण तिवारी के मरने के बाद उनके नाम पर अशोक दुबे ने सुधाकर तिवारी बन कर उनके कुछ चक नंबरों को दूसरे को बैनामा कर दिया था। जिसमें वो फ़रार चल रहा है न्यायलय के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया। नोटिस तामील कराते हुए पुलिस ने डुगडुगी भी पिटवाई। नोटिस में कहा गया कि यदि आरोपी सरेंडर नहीं करेंगे तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मुनादी कराने के दौरान पुलिस गाँव के लोगों से सहयोग और उसके बारे में सूचना देने की अपील की। कहा सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।