कासगंज । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस को बंधक बनाकर शराब माफ़ियों ने एक सिपाही की जान ले ली तो वही एक दरोग़ा को गम्भीर रूप से घायल कर दिया है जो अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है जानकारी अनुसार कासगंज में शराब माफियाओं पर नकेल कसने पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया है. जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई और दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गया.
मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच आरोपियों को पकड़ने में लग गई है शराब माफियाओं के हमले में सिढ़पुरा थाना में तैनात दारोगा अशोक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सिपाही देवेंद्र की मौत हो चुकी इसकी पुष्टि खुद कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने की है पुलिस की हत्या से सरकार कड़ा रुख़ अपनाते हुए घटना में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.
साथ ही गुनाहगारों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने एलान भी कर दिया ।